Homecg newsEOW ने शराब कारोबारी विजय भाटिया की गिरफ्तारी पर जारी किया बयान





Advertisement Carousel






EOW ने शराब कारोबारी विजय भाटिया की गिरफ्तारी पर जारी किया बयान

दुर्ग – छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में शराब कारोबारी विजया भाटिया को गिरफ्तार करने के बाद ACB-EOW की टीम भिलाई नेहरू नगर स्थित उसके घर पहुंची। टीम सुबह 6 बजे विजय भाटिया के घर में छानबीन कर रही है।

ACB-EOW की टीम विजय भाटिया के 5 से अधिक अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी की है। भिलाई में सुबह 6 बजे 2 अलग-अलग गाड़ियों में ACB-EOW के 7 अधिकारी पहुंचे। उन्होंने आते ही पूरे घर को चारों तरफ से देखा। इसके बाद घर में रह रहे लोगों से पूछताछ शुरू की है। खबर लिखे जाने तक ACB-EOW की टीम भाटिया के घर में मौजूद है। इस दौरान घर के नौकरों को काम करने की छूट दी गई है, लेकिन उनसे भी पूछताछ की जा रही है। इस दौरान उनके साथ महिला पुलिस भी मौजूद है।

बता दें कि 2000 करोड़ से अधिक के शराब घोटाला मामले में विजय भाटिया सहित भिलाई के 5-6 लोगों के खिलाफ जांच चल रही है। ACB-EOW की टीम इनके यहां कई बार छापेमारी कर जांच कर चुकी है, लेकिन विजय भाटिया पिछले 2 सालों से फरार था।

RELATED ARTICLES

Most Popular