जशपुरनगर – सन्ना थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें तेज रफ्तार क्रेटा कार और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल जशपुर रेफर कर दिया गया है।
घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। जानकारी के अनुसार अरुण (24), नंदू (27) और कमल साय (18) तीनों युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर सन्ना से बिसोडी की ओर जा रहे थे। इस दौरान भादू के पास ईंट भट्ठा के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रही क्रेटा कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में अरुण और नंदू को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को पहले सन्ना सीएचसी में प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल जशपुर रेफर कर दिया गया। तीसरे घायल कमल साय को भी चोटें आई हैं, लेकिन उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।