जशपुर। एक माह पूर्व बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम बटूंगा के जंगल में एक युवती की पेड़ पर लटकी लाश मिलने के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार, 6 अप्रैल 2025 को ग्राम पंचायत बटूंगा के सरपंच नकुल साय ने बगीचा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 25 वर्षीय बेटी प्रतिमा बाई 5 अप्रैल को दोपहर से लापता थी। 6 अप्रैल को गांव के पास जुल्फी टोंगरी जंगल में उसका शव पेड़ से लटका मिला। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे आत्महत्या बताया गया, लेकिन परिजनों की आशंका और शव पर चोट के निशान को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले की पुनः जांच के निर्देश दिए।फॉरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा दोबारा परीक्षण में खुलासा हुआ कि प्रतिमा की मौत गला दबाकर की गई थी। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज की। जांच में पता चला कि मृतिका का गांव के ही प्रमोद राम नामक युवक से प्रेम संबंध था और हाल ही में उसकी शादी कहीं और तय हो गई थी।तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ में सामने आया कि घटना वाले दिन प्रमोद ने प्रतिमा को जंगल में बुलाया और बातचीत के दौरान गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को चुनरी से फांसी का फंदा बनाकर पेड़ पर टांग दिया।आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। वहीं मृतिका का मोबाइल जंगल में फेंक देने और सिम को नष्ट करने की बात सामने आई है।एसएसपी शशि मोहन सिंह ने मामले के प्रोफेशनल तरीके से खुलासा करने पर बगीचा थाना प्रभारी संत लाल आयाम को नगद इनाम देने की घोषणा की है। वहीं प्रारंभिक मर्ग जांच में लापरवाही पर बीएमओ सुनील लकड़ा और सहायक उपनिरीक्षक अजीत लाल टोप्पो को स्पष्टीकरण जारी किया गया है।