Homecg newsBijapur road accident: राष्ट्रीय कराटे चैंपियन की सड़क पर मौत, नशे में...





Advertisement Carousel






Bijapur road accident: राष्ट्रीय कराटे चैंपियन की सड़क पर मौत, नशे में धुत ड्राइवर ने रौंदा

Bijapur road accident बीजापुर | 26 सितंबर 2025:छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नवरात्रि के पावन अवसर पर दंतेश्वरी माता के दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं के समूह को एक तेज़ रफ्तार हाइड्रा वाहन ने कुचल दिया। इस भीषण हादसे में राष्ट्रीय कराटे चैंपियन और 12वीं की छात्रा साक्षी नक्का की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पैदल जा रहे थे माता के दर्शन

23 सितंबर की शाम बीजापुर के एजुकेशन सिटी क्षेत्र में यह हादसा उस वक्त हुआ, जब साक्षी नक्का अपने साथियों के साथ पैदल दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी माता के दर्शन के लिए जा रही थीं। श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ यात्रा कर रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक हाइड्रा वाहन ने अचानक उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में मौके पर ही गई जान

हादसा इतना भयानक था कि साक्षी नक्का की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल साथियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। साक्षी नक्का न केवल एक मेधावी छात्रा थीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर कराटे में कई पदक भी जीत चुकी थीं।

RELATED ARTICLES

R.O. n.o.13229/67

R.O. n.o.13229/67

Most Popular