Homecg newsBan on cough syrup: खुद से दवा देना बच्चों के लिए खतरनाक,...





Advertisement Carousel






Ban on cough syrup: खुद से दवा देना बच्चों के लिए खतरनाक, सरकार ने जारी की चेतावनी और गाइडलाइन

Ban on cough syrup रायपुर। छोटे बच्चों को बिना चिकित्सकीय सलाह दवा देना अब और भी खतरनाक साबित हो सकता है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक अहम एडवाइजरी जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को खांसी या सर्दी-जुकाम की कोई भी सिरप या दवा न दी जाए। इस निर्णय का उद्देश्य शिशुओं को अनावश्यक दुष्प्रभावों और स्वास्थ्य जोखिमों से बचाना है।

छत्तीसगढ़ में तुरंत एक्शन, सभी CMHO को निर्देश

एडवाइजरी जारी होते ही छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने भी तेजी से कदम उठाया। सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) और सिविल सर्जनों को इस बाबत सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थानों में इसका कड़ाई से पालन कराया जाए।

स्वास्थ्य सेवाओं के आयुक्त द्वारा एक उच्चस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी बच्चे को खांसी या सर्दी की दवा न दी जाए।

RELATED ARTICLES

R.O. n.o.13229/67

R.O. n.o.13229/67

Most Popular