रायपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में, राज्य से होकर गुजरने वाली पहली अत्याधुनिक नॉन-एसी स्लीपर ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन शनिवार, 27 सितंबर से पटरी पर दौड़ने लगी है। यह ट्रेन गुजरात के उधना से ओडिशा के ब्रह्मपुर के बीच चलेगी, जिससे छत्तीसगढ़ के कई प्रमुख शहरों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
पीएम मोदी और रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
इस नई और महत्वपूर्ण रेलगाड़ी को शनिवार को विशेष समारोह के दौरान हरी झंडी दिखाई गई। ब्रह्मपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वहीं उधना स्टेशन से रेल मंत्री ने ट्रेन को रवाना किया।
5 अक्टूबर से नियमित सेवा, बुकिंग शुरू
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उधना-ब्रह्मपुर अमृत भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19021/19022) की नियमित सेवा 5 अक्टूबर से शुरू होगी।
- 19021 उधना-ब्रह्मपुर अमृत भारत एक्सप्रेस हर रविवार को उधना से रवाना होगी।
- 19022 ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत एक्सप्रेस हर सोमवार को ब्रह्मपुर से चलेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन की बुकिंग अब शुरू हो गई है। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या रेलवे आरक्षण काउंटर से अपना टिकट बुक कर सकते हैं।
ये है रूट और खासियत
यह एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग और महासमुंद स्टेशनों पर रुकेगी, जो यात्रियों को गुजरात और ओडिशा के बीच लंबी दूरी की यात्रा का एक तेज और किफायती विकल्प देगी। ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ को आम लोगों के लिए वंदे भारत के तर्ज पर तैयार किया गया है। इसमें पुश-पुल तकनीक वाले इंजन, सीसीटीवी कैमरे, बायो-वैक्यूम शौचालय, सेंसर वाले नल, आधुनिक एलईडी लाइटिंग और प्रत्येक सीट के पास चार्जिंग पॉइंट जैसी कई आधुनिक सुविधाएं हैं, जिससे यात्रियों का सफर आरामदायक और सुरक्षित बनेगा।