Homecg newsकेदारनाथ हादसा - हेलिकॉप्टर कैश में पायलट समेत 7 लोगों की मौत,...





Advertisement Carousel






केदारनाथ हादसा – हेलिकॉप्टर कैश में पायलट समेत 7 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया शोक

रायपुर – उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ के पास गौरीकुंड के जंगलों में आज हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. खराब मौसम के कारण हुए विभत्स हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में महाराष्ट्र का 2 साल का बच्चा भी शामिल है. हादसा करीब सुबह 5:20 बजे हुआ. इस दुःखद घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवारों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “श्री केदारनाथ धाम जा रहे एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है. इस भीषण हादसे में पायलट सहित सभी श्रद्धालुओं के निधन की खबर से मैं स्तब्ध हूं. सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे शोक-संतप्त परिवारों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बाबा केदार अपने श्रीचरणों में सभी दिवंगत आत्माओं को स्थान दें. ॐ शांति.”

बता दें कि आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर गौरीकुंड से केदारनाथ जा रहा था. इस दौरान वह खराब मौसम की चपेट में आ गया और गौरीकुंड के जंगल में जा गिरा. घटना में 7 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने राहच-बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया है. मरमे वालों की पहचान राजवीर-पायलट, विक्रम रावत, विनोद, तृष्टि सिंह, राजकुमार, श्रद्धा और राशि के रूप में हुई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular