Homecg newsछत्तीसगढ़ - 59 पुलिस अधिकारियों को मिला प्रमोशन, बने DSP, गृह विभाग...





Advertisement Carousel






छत्तीसगढ़ – 59 पुलिस अधिकारियों को मिला प्रमोशन, बने DSP, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर – छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रमोशन हुआ है। डीपीसी के बाद गृह विभाग ने इंस्पेक्टरों के प्रमोशन का आदेश जारी किया है। 46 इंस्पेक्टरों का डीएसपी पद पर प्रमोशन किया गया है। इनके अलावा सात सहायक सेनानियों की भी पदोन्नति हुई है।

प्रमोट होने वाले इंस्पेक्टर में 1998, 1999 और 2000 बैच के अफसर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि प्रमोशन के लिए केवल 17 पद ही थे, लेकिन बीते 25 सालों में केवल एक प्रमोशन मिलने की दलील सरकार के सामने थी। इस लिहाज से सरकार ने पदों के विरुद्ध कुल 46 अफसरों को सांख्येत्तर प्रमोट किया है।

देखें सूची –

RELATED ARTICLES

Most Popular