Homecg newsबाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने पर 46 हजार जुर्माना:जशपुर में नाबालिग के...





Advertisement Carousel






बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने पर 46 हजार जुर्माना:जशपुर में नाबालिग के पिता पर कार्रवाई, पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान; 4 महीने में 119 मौतें

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में यातायात नियमों की अनदेखी पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान में नाबालिग वाहन चालकों और मोडिफाइड साइलेंसर वाली बाइकों पर कार्रवाई की जा रही है।

जिले में 1 जनवरी से 30 अप्रैल 2025 के बीच 176 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इन हादसों में 119 लोगों की मौत हुई और 83 लोग घायल हुए। पुलिस जांच में सामने आया कि इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण लापरवाह रफ्तार, नशा और नाबालिग चालक हैं।

46,000 रुपए का जुर्माना लगाया

5 मई की शाम को चेकिंग अभियान के दौरान एक नाबालिग को तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए पकड़ा गया। बाइक में अवैध मॉडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था। पुलिस ने पहली बार नाबालिग के पिता विनय प्रकाश टोप्पो के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। उन पर 46,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।

पूछताछ में विनय टोप्पो ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की जिद पर 85,000 रुपए की बाइक खरीदी थी। उन्होंने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का आश्वासन दिया है।

दूसरी बार फंसा कानून के शिकंजे में

इसी विशेष अभियान के दौरान एक अन्य युवक राहुल भगत (उम्र 22 वर्ष), निवासी गाढ़ा टोली, जशपुर को भी तेज रफ्तार और शोरगुल वाले मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ बाइक चलाते पकड़ा गया।

उस पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182 (1) (4) के तहत 5,000 रुपए का चालान किया गया है। पुलिस उसके खिलाफ कोर्ट में प्रकरण भेजेगी। साथ ही उसका लाइसेंस भी कैंसिल होगा, क्योंकि यह उसकी दूसरी बार की गई गंभीर उल्लंघन थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular