छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत कार्रवाई की है। फरसाबहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने 35 गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक, 19 मई को फरसाबहार पुलिस को सूचना मिली। कुछ लोग ग्राम डांगीमुंडा से जंगल के रास्ते होकर गौवंशों को उड़ीसा की ओर ले जा रहे थे। पुलिस ने अम्बाकछार मरघटी चौक के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में डागीमुंडा निवासी लम्बोदर यादव (37), बागबहार निवासी पीताम्बर चौहान (35) और झारापारा निवासी लड्डू राऊत (55) शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि सभी गौवंश लम्बोदर यादव के थे, जिन्हें अवैध रूप से उड़ीसा ले जाया जा रहा था।
आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 और 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक 875 से अधिक गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया जा चुका है। इस दौरान 120 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गौवंश तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।