जशपुरनगर : ऑपरेशन शंखनाद के तहत बागबहार थाना पुलिस ने 11 नग मवेशियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाकर उन्हें बूचड़खाना तक पहुंचने से बचाया है। इस मामले में आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार को बागबहार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति ग्राम माकरचुआ के पास जंगल के रास्ते से 11 नग गौ वंशजों को बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए, हांक कर शब्दमुंडा होते हुए झारखंड ले जा रहे हैं। पुलिस माकरचुआं जंगल पहुंची तो पुलिस को आता देखकर मवेशियों को हांक कर ले जाते तस्कर दौड़कर जंगल के रास्ते भागने लगे।
पुलिस ने उन्हें दौड़ाया पर आरोपी पकड़ में नहीं आ पाए। यहां से पुलिस ने 11 नग मवेशी जब्त किए हैं। अज्ञात तस्करों के खिलाफ पुलिस ने छ गकृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना शुरू कर दी है।