Homecg newsस्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक





Advertisement Carousel






स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

नवा रायपुर – स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने आज मंत्रालय नवा रायपुर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक में प्रदेश में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं, योजनाओं के क्रियान्वयन, संसाधनों की उपलब्धता, आगामी योजनाओं की रूपरेखा और जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर विस्तृत चर्चा की गई। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित करने और सेवा के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए बरसात के मौसम में फैलने वाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए रणनीति तैयार करने पर भी जोर दिया गया। मंत्री जयसवाल ने निर्देशित किया कि सभी जिलों में स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर रहे और आवश्यक संसाधनों की पहले से व्यवस्था कर ली जाए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, मिशन संचालक एनएचएम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular