जशपुरनगर : जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड अंतर्गत ग्राम दोकड़ा में बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्मित एक नये आवास का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने हितग्राही संतु चक्रेश को उनके नये पक्के मकान की चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया।
मुख्यमंत्री ने मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति और लाभार्थियों को हो रहे लाभ की जानकारी भी ली।इस दौरान हितग्राही संतु चक्रेश ने मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए बताया कि पहले उनके पास कच्चा मकान था, जिससे बरसात और गर्मी के मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब पक्का मकान मिलने से उन्हें राहत मिली है और वे सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री साय ने संतु चक्रेश के अनुभव को सुनकर संतोष जताया और कहा कि राज्य सरकार हर ग्रामीण को सुरक्षित छत मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र परिवारों को भी समयबद्ध तरीके से लाभपहुंचाया जाए।