जशपुरनगर : बगीचा थाना क्षेत्र के तहसील चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने स्कूटी सवार कोरवा परिवार को टक्कर मार दी।इस हादसे में 10 वर्षीय बालक सतीश कोरवा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां जमुना कोरवा (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। स्कूटी चला रहा गांव का एक परिचित युवक भी इस हादसे में घायल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, पंडरीपानी निवासी जमुना कोरवा अपने बेटे सतीश और गांव के एक परिचित के साथ इलाज के लिए पंडरीपानी से बगीचा अस्पताल जा रही थीं।
इसी दौरान तहसील चौक के पास झारखंड से पौधे लेकर रायपुर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल मां और स्कूटी चालक को निजी वाहन से बगीचा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 10 वर्षीय सतीश को मृत घोषित कर दिया।
वहीं गंभीर रूप से घायल जमुना कोरवा को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बगीचा पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और चालक विनय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।