जशपुर जिले के कुनकुरी में पुलिस ने रविवार को विशेष जांच अभियान चलाया। इस अभियान में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधों की रोकथाम के लिए अवैध प्रवासियों और संदिग्ध किरायेदारों की जांच की गई।एसएसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार, कुनकुरी टाउन क्षेत्र में 32 बाहरी व्यक्तियों की पहचान की गई। ये लोग पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड से आए हैं। इनमें फेरीवाले, ठेका मजदूर और अस्थायी श्रमिक शामिल हैं।पुलिस ने इनके आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच की। साथ ही फिंगरप्रिंट लेकर एक केंद्रीकृत डाटाबेस तैयार किया जा रहा है।
चार मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस ने मकान मालिकों को निर्देश दिया है कि नए किरायेदार को मकान देने से पहले उसका पूरा विवरण और पहचान दस्तावेज थाने में जमा करें। किरायेदारों का सत्यापन किया जाएगा और उन पर निगरानी रखी जाएगी। यदि कोई किरायेदार अपराध में शामिल पाया जाता है, तो मकान मालिक पर भी कार्रवाई होगी।किरायेदारों की सूचना न देने वाले चार मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें मो. तैयब अली (59), आजाद मोहल्ला, लखनलाल (54), बेंदराभदरा, रफीक खान (52), सुखबाशु पारा और तबरेज हुसैन (31), इस्लाम नगर के निवासी शामिल हैं।