जशपुरनगर : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने कृषि, उघान सहकारिता समिति और बैंकों की संयुक्त बैठक में किसानों के लिए प्राथमिकता से के.सी.सी. बनाने के निर्देश दिए।रविवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने कृषि विभाग, उघान सहकारिता समिति और विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित की।
बैठक का उद्देश्य जिले के किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए के.सी.सी. (किसान क्रेडिट कार्ड) योजना को प्राथमिकता से लागू करना था। अभिषेक कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि आगामी खरीफ मौसम के लिए किसानों को आवश्यक ऋण वितरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से किसानों को के.सी.सी. योजना से जोड़ने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही उन्होंने उघान विभाग के अधिकारियों को फल और फूलों की खेती को बढ़ावा देने तथा उघान विभाग की सभी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए भी कड़ी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कृषि विभाग के मैदानी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों और समिति प्रबंधकों ने के.सी.सी. कार्य में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। अभिषेक कुमार ने इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जो कृषक अभी तक के.सी.सी. योजना से वंचित हैं, उनका के.सी.सी. बनवाने के लिए शीघ्र कार्यवाही की जाए।धान के बदले अन्य फसलें लेने के लिए प्रोत्साहित करें मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किसानों को धान के बदले अन्य फसल लेने के लिए प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए। उ
न्होंने कहा कि किसान अगर अपनी पारंपरिक फसलें छोड़कर अन्य फसलों को अपनाते हैं तो इसके लिए खाद, बीज और अन्य आवश्यक संसाधन की व्यवस्था की जाएगी। अभिषेक कुमार ने छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षाएँ कीं कि वे सभी योजनाओं को किसानों तक सही तरीके से पहुंचाने में अपनी पूरी ताकत लगाएं।