Homeखेल'सीने पर गोली…', गौतम गंभीर को लेकर इरफान पठान ने कहा कुछ...





Advertisement Carousel






‘सीने पर गोली…’, गौतम गंभीर को लेकर इरफान पठान ने कहा कुछ ऐसा, सुर्खियों में आ गए पूर्व ऑलराउंडर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच ऐसे शख्स हैं जो ‘सीने पर गोली खाने’ का दम रखते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच अपने चरम पर है. प्रतिष्ठित सीरीज का दूसरा मुकाबला दो जुलाई से छह जुलाई के बीच एजबेस्टन में खेला गया. जहां टीम इंडिया 336 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. एजबेस्टन में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पठान खुशी से झूम उठे. इस दौरान उन्होंने अपने पुराने साथी खिलाड़ी की जमकर सराहना की.

40 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘गौतम गंभीर केवल कोच ही नहीं हैं. वह एक लीडर हैं. जो खिलाड़ी उनके साथ होते हैं. उनके लिए वह दीवार बनकर खड़े हो जाते हैं. जब किसी खिलाड़ी का फॉर्म डगमगाया हुआ रहता है. तब भी गंभीर उसके सपोर्ट में खड़े रहते हैं. वो आलोचनाओं की चिंता किए बगैर अपने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं.’

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने मौजूदा हेड कोच की सराहना करते हुए आगे कहा, ‘गौतम गंभीर वो शख्स हैं जो सीने पर गोली खाने का दम रखते हैं. लीड्स में जब भारतीय टीम को शिकस्त मिली तब मीडिया के सामने वह खुद आए. उन्होंने सवालों का सामना किया.’

पठान ने कहा, ‘मगर जब दूसरे मुकाबले में टीम को जीत मिली तब उन्होंने कप्तान शुभमन गिल को आगे बढ़ाया और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भेजा. ये दिखाता है कि जब खराब समय चल रहा होता है तो वह खुद आगे आते हैं. मगर जब कुछ अच्छा होता है तो वह उसका सारा श्रेय अपनी टीम को देते हैं.’

RELATED ARTICLES

Most Popular