Homecg newsधक्का-मुक्की पर भड़कीं कांग्रेस की राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, सुरक्षा कर्मियों को...





Advertisement Carousel






धक्का-मुक्की पर भड़कीं कांग्रेस की राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, सुरक्षा कर्मियों को लगाई फटकार, वीडियो वायरल

रायपुर – कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सुरक्षा गार्ड्स पर नाराजगी जताते हुए नजर आ रही हैं।

यह घटना 7 जुलाई को रायपुर में आयोजित किसान-जवान-संविधान जनसभा के बाद की बताई जा रही है, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की थी। सभा के समापन के बाद सभी नेता साइंस कॉलेज से शंकर नगर स्थित राजीव भवन पहुंचे थे।

उसी दौरान अफरा-तफरी में फूलोदेवी नेताम के साथ कथित तौर पर धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। नेताम जब राजीव भवन से बाहर निकल रही थीं, तभी पीछे से किसी का धक्का लग गया, जिससे वे नाराज़ हो गईं और मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को फटकार लगाई।

RELATED ARTICLES

Most Popular