Homecg newsछत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी, 8 लाख का इनामी नक्सली स्नाइपर...





Advertisement Carousel






छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी, 8 लाख का इनामी नक्सली स्नाइपर सोढ़ी कन्ना ढेर

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र नेशनल पार्क एरिया में जवानों ने मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात नक्सली स्नाइपर-डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना को मार गिराया. ढेर किए गए नक्सली पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था और वह टेकलगुड़ियम क्षेत्र में एक्टिव था. मौके से 303 रायफल, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं नक्सल संबंधी अन्य सामान भी बरामद किया गया. 

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादी कैडर की गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202, कोबरा 210 एवं सीआरपीएफ यंग प्लाटून की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. तेलंगाना राज्य समिति, नेपाए, पीजीएलए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) बटालियन नंबर 1 और नक्सलियों की नेशनल पार्क क्षेत्र में मौजूदगी की सूचना मिली. संयुक्त बलों ने 4 जुलाई को माओवादी उपस्थिति की पुष्टि के बाद अभियान शुरू किया.

एंटी नक्सल ऑपरेशन 4 जुलाई से शुरू हुआ, इस दौरान पुलिस बल और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही. मुठभेड़ में क्षेत्र की तलाशी के दौरान मुठभेड़ स्थल से एक सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव बरामद हुआ. जिसकी पहचान सोढ़ी कन्ना के रूप में हुई है, जो PLGA बटालियन नंबर 01 की कंपनी नंबर 02 का डिप्टी कमांडर था. उस पर सरकार ने 8 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. वहीं एक 303 रायफल, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नक्सल संबंधी अन्य सामान भी बरामद किया गया.

कौन था नक्सलियों का स्नाइपर सोढ़ी ?

नेशनल पार्क एरिया में ढेर नक्सली सोढ़ी कन्ना टेकलगुड़ियम क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों, धरमारम कैंप पर हमले समेत कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है. वह सीसीएम माड़वी हिडमा का सहयोगी था और बटालियन में स्नाइपर के रूप में कार्यरत था. 

क्या-क्या हुआ बरामद ?

नेशनल पार्क क्षेत्र की मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना को ढेर कर बड़ी सफलता हासिल की. सर्च के दौरान मौके से  1 नग 303 रायफल और 5 जिंदा कारतूस, एके-47 का मैग्जीन और 59 नग जीवित राउंड, माओवादी वर्दी, कोडेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, नक्सली पिट्ठू, नक्सली साहित्य, रेडियो एयर अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ है. 

18 महीने में 415 हार्डकोर नक्सली ढेर 

बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने बताया कि “वर्ष 2024 में प्राप्त निर्णायक सफलताओं को आगे बढ़ाते हुए, वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग में प्रतिबंधित एवं गैरकानूनी सीपीआई (माओवादी) संगठन के विरुद्ध सुरक्षा बलों द्वारा सघन, रणनीतिक एवं निरंतर अभियान संचालित किए जा रहे हैं. बीते 18 महीनों (2024–25) में अब तक 415 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. यह आंकड़ा सुरक्षा बलों की कुशल योजना, साहसिक कार्रवाई और जनसमर्थन का स्पष्ट प्रमाण है.”

उन्होंने कहा कि “विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि भीषण वर्षा और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों वाले मानसून के इस चुनौतीपूर्ण दौर में भी सुरक्षा बलों की सक्रियता, सतर्कता और समर्पण में कोई कमी नहीं आई है. फिसलन भरे जंगल पहाड़ी रास्तों और लगातार बदलते मौसम के बीच भी DRG, STF, CoBRA, CRPF, BSF, ITBP, CAF, Bastar Fighters सहित समस्त बल मजबूत मनोयोग से मिशन को अंजाम दे रहे हैं.”

RELATED ARTICLES

Most Popular