Homecg newsमैनपाट में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन, तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर...





Advertisement Carousel






मैनपाट में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन, तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

मैनपाट – बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मैनपाट पहुंच गए है। जहां 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि समापन सत्र में देश के गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे। प्रशिक्षण शिविर में 3 दिनों तक पूरी सरकार यानी मुख्यमंत्री, 10 मंत्री, 44 विधायक और 10 बीजेपी सांसद भी मौजूद रहेंगे।

प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने रविवार को क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, संगठन प्रभारी पवन साय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, धरमलाल कौशिक सहित कई विधायक मैनपाट पहुंच गए थे।

बता दें कि सरगुजा की जमीं पर नेताओं के इस प्रशिक्षण शिविर में नेताओं को हर दिन अंचल के लोकल फूड खिलाने का बंदोबस्त किया गया है। भाजपा के जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने बताया यहां प्रचलित लाकड़ा फूल की चटनी भी हम राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं को परोसेंगे। सरगुजा के मिलेट्स भी भोजन का हिस्सा होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular