Homecg newsCG - तीन दिन से लापता युवक का नदी में मिला शव,...





Advertisement Carousel






CG – तीन दिन से लापता युवक का नदी में मिला शव, पलटन घाट पर लावारिस पड़ी मिली बुलेट

बलरामपुर रामानुजगंज – बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ग्राम भाला निवासी विशाल कुशवाहा (19) पुत्र राम विचार कुशवाहा तीन दिन से लापता था। वह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था। दो दिनों से उसकी बुलेट रामानुजगंज के पलटन घाट पर लावारिस हालत में खड़ी थी। रविवार को चिनिया कन्हर नदी में एक अज्ञात शव मिला, जिसकी पहचान विशाल के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब 11:30 बजे विशाल का अपने चाचा से विवाद हुआ था। इसके बाद उसने गुस्से में अपना मोबाइल तोड़ दिया और बुलेट लेकर घर से चला गया।

परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। संभावना जताई जा रही है कि कन्हर नदी में बाढ़ के कारण विशाल पलटन घाट पर छलांग लगाकर नदी में बह गया होगा। रामानुजगंज थाना प्रभारी अजय साहू ने शव मिलने की पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular