Homecg newsफार्म हाउस सहित 2 जगहों में रेड, 21 जुआरी गिरफ्तार





Advertisement Carousel






फार्म हाउस सहित 2 जगहों में रेड, 21 जुआरी गिरफ्तार

बिलासपुर : पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से जुआ खेलते 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। कोनी और सीपत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में सेमरताल स्थित एक फार्म हाउस से 17 जुआरियों को पकड़ा। इस दौरान फड़ से 1.13 लाख रुपए जब्त किए गए।

एसपी रजनेश सिंह के निर्देश और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। कोनी टीआई राहुल तिवारी के अनुसार, सूचना मिलने पर अकुंश गुप्ता के कृषि प्लाट में छापा मारा गया। पकड़े गए जुआरियों में रामभजन साहू, लाला राम साहू, दुर्गेश मानिकपुरी, डोमन राजपूत, भागवत साहू, बसंत राजपूत, रामेश्वर वर्मा, विनय शर्मा, मनोज सिंह और गणेश बर्मा शामिल हैं। इनके अलावा प्रतीक यादव, उत्तम देवांगन, लक्ष्मण साहू, नीरज सोनी, अंकुश गुप्ता, विजेन्द्र मिश्रा और अनिवेश रजक को भी गिरफ्तार किया गया।

दूसरी कार्रवाई में कोटा पुलिस ने ठेंगा बाबा स्कूल परिसर से चार जुआरियों को पकड़ा। एडिशनल एसपी अर्चना झा और एसडीओपी नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में टीआई तोपसिंह नवरंग ने कार्रवाई की। इसमें अभिषेक विश्वकर्मा, विक्की मेश्राम, अभिजीत मानिकपुरी और नरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular