Homeदेश - विदेशघर पर फरारी, रोड टैक्स चुराना पड़ा भारी... शख्स को फाइन के...





Advertisement Carousel






घर पर फरारी, रोड टैक्स चुराना पड़ा भारी… शख्स को फाइन के तौर पर चुकाने पड़े 1.42 करोड़

बेंगलुरु – बेंगलुरु के एक शख्स को रोड टैक्स ना चुकाना इतना महंगा पड़ गया कि उसे जुर्माने के तौर पर लगभग 1.42 करोड़ रुपये चुकाने पड़े. आप सोच रहे होंगे कि इतना भारी भरकम जुर्माना चुकाने वाले शख्स के पास आखिर गाड़ी कौन सी थी. आपको बता दें कि इन महासय के पास फरारी कार है. परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने जब इस कार के रोड टैक्स चुकाने की हिस्ट्री चेक की तो पता चला कि लंबे समय से इसके मालिक ने उसका भुगतान नहीं किया है. 

लाल रंग की फेरारी SF90 स्ट्रैडेल, जिसकी शुरुआती कीमत 7.5 करोड़ है. गुरुवार की सुबह, बेंगलुरु दक्षिण आरटीओ के अधिकारियों ने महाराष्ट्र में पंजीकृत फेरारी का पता लगाया और इसके टैक्स के भुगतान ना होने की बात का खुलासा किया.  इसके बाद विभाग ने फरारी कार को जब्त कर लिया और मालिक को एक औपचारिक नोटिस जारी किया. इस नोटिस में भुगतान करने के लिए शाम तक का समय दिया गया. नोटिस में गैर-अनुपालन के मामले में कानूनी परिणामों की चेतावनी भी दी गई. मजबूरी में कार के मालिक को आनन-फानन में 1,41,59,041 रुपये का जुर्माने का भुगतान किया. 

अधिकारियों के अनुसार, यह हाल के दिनों में किसी भी वाहन चालक पर लगा सबसे बड़ा जुर्माना है. परिवहन विभाग ने कहा है कि वह वैध कर भुगतान के बिना चलने वाले लग्जरी वाहनों पर कार्रवाई जारी रखेगा. फरवरी में, परिवहन विभाग ने कर चोरी के लिए फेरारी, पोर्श, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, एस्टन मार्टिन और रेंज रोवर्स सहित 30 लग्जरी कारों को जब्त किया था. इस कार्रवाई में 40 से अधिक आरटीओ अधिकारी शामिल थे. 

RELATED ARTICLES

Most Popular