Homecg newsगुवाहाटी पुलिस ने राजा रघुवंशी की बहन को कामाख्या मंदिर में 'मानव...





Advertisement Carousel






गुवाहाटी पुलिस ने राजा रघुवंशी की बहन को कामाख्या मंदिर में ‘मानव बलि’ वाले बयान पर भेजा नोटिस

गुवाहाटी: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच जारी है. इस मामले में अब असम पुलिस ने अब आरोपी राजा रघुवंशी की बहन को नोटिस भेजा है. ये नोटिस कामाख्या मंदिर में मानव बलि बाले उनके बयान पर जारी किया गया है. आपको बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उनकी बहन ने सोनम रघुवंशी पर आरोप लगाया था कि उसने राजा रघुवंशी को मानव बलि के बहाने कामाख्या मंदिर लेकर गई थी. 

पुलिस के सामने होने होगा पेश

इस मामले में अब राजा रघुवंशी की बहन को अब असम पुलिस के सामने पेश होना पड़ेगा. पुलिस इस मामले को लेकर राजा रघुवंशी की बहन का बयान लेगी. आपको बता दें कि इस मामले में मेघालय पुलिस की जांच अभी भी जारी है. 

सोनम के भाई पर राजा का परिवार आगबबूला

पुलिस की जांच के बीच अब सोनम और राजा के परिवार में भी आपसी बयानबाजी देखने को मिल रही है. सोनम के पास दो मंगलसूत्र होने के सवाल पर गोविंद ने कहा कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मंगलसूत्र एक है या दो. उसने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि मंगलसूत्र और चेन में क्या अंतर है? जेवर में दो-तीन चेन हैं. भले ही गोविंद ने कातिल बहन से मिलने की इच्छा जताई है लेकिन उसका ये भी कहना है कि वह हमेशा राजा रघुवंशी के परिजनों के साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा. लेकिन राजा के भाई का कहना है कि गोविंद धोखेबाज निकला. उसने तो सोनम के पास दो मंगलसूत्र दोने का भी दावा किया है.

राजा के भाई ने सोनम के भाई को क्यों कहा धोखेबाज?

राजा के भाई ने गोविंद पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह सच में हमारे परिवार के साथ है तो बहन का पिंडदान क्यों नहीं करता. उसने अब तक सोनम के सामान को घर से क्यों नहीं हटाया. गोविंद ने अब तक सोनम के लिए फांसी की मांग क्यों नहीं की है. वहीं बहन सोनम के पिंडदान को लेकर भाई गोविंद ने साफ कहा कि उसने तो अपनी बहन की शादी राजा से कर दी थी. वह अब उनके परिवार की बहू है. इसीलिए पिंडदान का अधिकार उनके पास है. अगर वह अपनी बहू का पिंडदान करते हैं तो वह और उसका परिवार उनके साथ खड़ा है. 

राजा की बहन सृष्टि पर क्यों दर्ज हुआ केस?

राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि के खिलाफ असम पुलिस ने केस दर्ज कर उसे बयान के लिए तलब किया है. मामला इंस्टाग्राम  पर नरबलि को लेकर दिए गए बयान का है. सृष्टि ने दावा किया था कि सोनम टोने-टोटके के लिए उसके भाई राजा को गुवाहाटी  लेकर गई थी. सृष्टि के इसी बयान के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हालांकि सृष्टि इसे लेकर माफी भी मांग ली है. लेकिन वह पुलिस के निशाने पर आ गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular