Homecg newsजमीन दलाल की दादागिरी, CCTV सबूत फिर भी थानेदार नहीं कर रहे...





Advertisement Carousel






जमीन दलाल की दादागिरी, CCTV सबूत फिर भी थानेदार नहीं कर रहे कार्रवाई

रायपुर – जमीन दलाल राज कुमार दुबे की दादागिरी इस कदर है कि CCTV सबूत होने के बावजूद थानेदार कार्रवाई करने से पूछे हट रहे है। पूरा मामला राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जमीन दलाल राज कुमार दुबे पर आरोप है कि किरायेदार पर दबाव बनाकर उसे दुकान खाली कराया गया, जबकि इस तरीके से जबरन खाली कराना गंभीर अपराध है, कानून कहता है कि मकान मालिक दादागिरी कर कार्रवाई नहीं कर सकता, किरायेदार की संपत्ति पर हाथ लगाना चोरी और डकैती की श्रेणी में आता है, पूरा घटनाक्रम नवज्योति नगर में हुआ जो सरस्वती नगर थाने के कुछ क़दम दूरी पर है।

पीड़ित ने बताया कि सरस्वती नगर थाने में घटना की शिकायत की गई लेकिन थानेदार द्वारा साफ़ साफ़ FIR करने से इनकार कर दिया गया, जबकि पीड़ित कई सालों से वहां दुकानदारी कर रहा है, बीते संडे की रात जमीन दलाल पीछे से सेंध लगाकर दुकान में घुसा और शेटर में वेल्डिंग करा दिया,जो CCTV में साफ़ तौर पर दिख रहा है। सबूत होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई करने से इंकार क्यों कर रही है सवाल उठता है।

थानेदार पर आरोप – थानेदार द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई करने से भू माफ़ियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular