Homecg newsCG Weather Alert - आज इन क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार,...





Advertisement Carousel






CG Weather Alert – आज इन क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर – राजधानी रायपुर में सोमवार को सुबह से हल्की बारिश हो रही है. छत्तीसगढ़ में मॉनसून अब पूरे जोर पर है. आज से मानसूनी गतिविधि बढ़ने की संभावना जताई गई है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा के भी आसार हैं. 

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई. इसके साथ ही बलरामपुर जिले में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 31 डिग्री पेण्ड्रा रोड में और सबसे कम तापमान 19.7 डिग्री राजनांदगांव में दर्ज किया गया. 

मौसम प्रणालियां 

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट के पास स्थित है। इसके साथ उपरि हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, जो धीरे-धीरे पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर उड़ीसा, गंगेटिक, पश्चिम बंगाल और झारखंड की ओर अगले दो दिनों तक आगे बढ़ने की संभावना है. मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर फिरोजपुर, सोनीपत, अयोध्या, गया, पुरुलिया, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित निम्न दाब के केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. वहीं एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका दक्षिण राजस्थान में स्थित चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित निम्न दाब के केंद्र तक 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके अलावा एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. 

इन मौसम प्रणालियों के चलते आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने की भी संभावना है. भारी वर्षा का मुख्य क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ रह सकता है. 

रायपुर में आज का मौसम 

राजधानी रायपुर में आसमान सामान्यतः मेघमय रहने की संभावना है. वहीं एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन हो सकती है. आज तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है, 23 से 28 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular