Homecg newsबूढ़ा तालाब में नवजात की लाश मिली, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस





Advertisement Carousel






बूढ़ा तालाब में नवजात की लाश मिली, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

रायपुर – राजधानी के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आज सुबह बूढ़ा तालाब में एक नवजात शिशु की तैरती हुई लाश मिली। जानकारी के अनुसार, तालाब के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने पानी में नवजात को तैरते हुए देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में लाश अपने आप किनारे आ गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ने नवजात को जन्म के बाद तालाब में फेंक दिया होगा।

फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के अस्पतालों से भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चा किसका था और उसे तालाब में किसने फेंका। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular