Homecg newsCG Crime - गुंडागर्दी दो भाईयों के साथ, कोल्ड ड्रिंक से आरोपियों...





Advertisement Carousel






CG Crime – गुंडागर्दी दो भाईयों के साथ, कोल्ड ड्रिंक से आरोपियों ने किया हमला

कोरबा : शहर के मोती सागर बस्ती में एक बार फिर गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला. जेल से छूटकर आए बदमाशों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए दो सगे भाइयों की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल से हमला कर एक युवक का सिर फोड़ डाला.

जानकारी के अनुसार, बस्ती में रहने वाले परमेश्वर साहू रात करीब 10 बजे काम से लौटकर घर जा रहा था. इसी दौरान चिंटू, समीर, माया समेत आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने उसे रास्ते में घेरकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.

परमेश्वर को पिटता देख उसका भाई हीरा साहू बचाव के लिए पहुंचा, लेकिन गुंडों ने दोनों भाइयों को बुरी तरह पीट डाला. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ हालत में किसी तरह जान बचाकर कोतवाली थाना पहुंचे. कोतवाली पुलिस ने घायलों की शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो बस्ती में माहौल और बिगड़ सकता है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular