Homecg newsछत्तीसगढ़ में सुबह से झमाझम बारिश, अगले एक सप्ताह तक बरसेंगे बदरा,...





Advertisement Carousel






छत्तीसगढ़ में सुबह से झमाझम बारिश, अगले एक सप्ताह तक बरसेंगे बदरा, जानें IMD का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न भागों में बारिश हो रही है। आज गुरुवार को सुबह से ही रायपुर में बूंदाबांदी हो रही है। पूरे प्रदेश में आज यानि 26 जून से लगातार बारिश की संभावना है। सरगुजा संभाग के जिलों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। इसे लेकर चेतावनी जारी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक प्रदेश मे अधिकांश स्थानों पर बारिश होने और एक दो जगह पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे उत्तरी ओडिशा पश्चिम बंगाल के तटों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। आज प्रदेश के एक दो जगहों पर भारी बारिश होने और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। जो कि ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में आज अधिकांश जगहों पर हल्की मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

राजधानी रायपुर में आज सुबह से ही बूँदाबाँदी हो रही है। वहीं शाम के समय मेघ गर्जन के साथ अच्छी बारिश हो सकती है। यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश हुई है। वहीं दक्षिण और मध्य भागों में हल्की मध्यम बारिश हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular