Homecg newsगृह मंत्री अमित शाह से मिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे, जानें...





Advertisement Carousel






गृह मंत्री अमित शाह से मिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे, जानें फेसबुक पर क्या लिखा

रायपुर – केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार की लियोन ओयना योजना की तारीफ की। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि योजना के तहत नवा रायपुर आए बीजापुर के उसूर और गंगालूर विकासखण्ड के युवाओं से भेंट कर मन आनंदित है।

शाह ने अपने पोस्ट में लिखा कि जिन मासूम बच्चों के हाथों में कभी नक्सलियों ने बंदूकें थमा दी थी, आज उनके हाथों में किताबें देकर उनका भविष्य सँवारा जा रहा है।

छत्तीसगढ़ सरकार की ‘लियोर ओयना’ योजना के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को रायपुर लाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़, उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा है। आज इस योजना के तहत नवा रायपुर आए बीजापुर के उसूर और गंगालूर विकासखंड के युवाओं से भेंट कर मन आनंदित है।

RELATED ARTICLES

Most Popular