Homecg newsशाला प्रवेशोत्सव के दौरान अधिकारियों पर बिफरे कांग्रेस विधायक, कार्यक्रम बीच में...





Advertisement Carousel






शाला प्रवेशोत्सव के दौरान अधिकारियों पर बिफरे कांग्रेस विधायक, कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर हुए रवाना…

बलौदाबाजार – शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन नही करने पर कांग्रेस विधायक इतने नाराज हुए कि कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए. विधायक के गुस्से पर अधिकारियों को जवाब देते तक नहीं बन रहा है.

मामला बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड का है, जहां पीएमश्री विद्यालय में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आयोजन में कसडोल विधानसभा के विधायक संदीप साहू को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत कार्यक्रम के साथ हुई, जिसमें अधिकारियों ने विधायक से पहले सांसद प्रतिनिधियों का सम्मान करा दिया. जिससे विधायक संदीप साहू नाराज हो गए.

इस बात का अहसास होते ही विधायक इस कदर नाराज हुए कि अधिकारियों को प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर खरी-खोटी सुनाते हुए कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए.

RELATED ARTICLES

Most Popular