Homecg newsJashpur: जल जीवन मिशन में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई, 6 ठेकेदारों के...





Advertisement Carousel






Jashpur: जल जीवन मिशन में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई, 6 ठेकेदारों के अनुबंध रद्द, 114 को कारण बताओ नोटिस

जशपुर जिले में जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति और कार्यों में लापरवाही को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में आयोजित जिला जल स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक में परियोजना की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताई गई।

बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में कुल 3333 योजनाओं में से अब तक केवल 1072 योजनाओं का कार्य पूर्ण हुआ है। कार्यों में अत्यधिक देरी और अनुबंध शर्तों के उल्लंघन को देखते हुए 6 ठेकेदारों के अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं, 114 अन्य ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यदि इन ठेकेदारों से संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ, तो उनके अनुबंध भी रद्द कर दिए जाएंगे।

कलेक्टर व्यास ने सभी ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कर जल प्रदाय की सुविधा सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए और यदि किसी प्रकार का अनुचित भुगतान किया गया है, तो उसकी वसूली भी ठेकेदारों से की जाए। बैठक में जिला जल स्वच्छता मिशन के अधिकारी, कार्यपालन अभियंता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular