Homeदेश - विदेशअमेरिका से आ रही Air India की एक और फ्लाइट में आई...





Advertisement Carousel






अमेरिका से आ रही Air India की एक और फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, यात्रियों को विमान से उतारा गया नीचे

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण मंगलवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर हॉल्ट के दौरान यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा।

अमेरिका से देर रात कोलकाता पहुंचे फ्लाइट

सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-180 शहर के हवाई अड्डे पर समय पर देर रात 12:45 बजे पहुंची, लेकिन बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान में देरी हुई।

सुबह 5 बजे के करीब यात्रियों को उतरने के लिए कहा गया

पायलट की ओर से लगभग सुबह 05:20 बजे विमान में एक घोषणा की गई जिसमें सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया। फ्लाइट के कैप्टन ने यात्रियों को बताया कि यह निर्णय उड़ान सुरक्षा के हित में लिया जा रहा है।

तकनीकी खराबी के बाद फ्लाइट का किया जा रहा निरीक्षण

वीडियो में दिख रहा है कि एयर इंडिया के विमान के बायां इंजन कोलकाता हवाई अड्डे के टरमैक पर खड़ा हुआ है, जबकि ग्राउंड स्टाफ उस क्षेत्र का निरीक्षण कर रहा हैं। विमान में तकनीकी खराबी के बाद उसे एयरपोर्ट पर खड़ा कर दिया गया।

कल भी Air India के विमान में आई थी तकनीकि खराबी

बता दें कि सोमवार को हांगकांग से नई दिल्ली जा रही एयर इंडिया की बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर फ्लाइट को तकनीकी खराबी के संदेह में वापस हांगकांग लौटना पड़ा। फ्लाइट ने 22,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरी थी, लेकिन पायलट ने सावधानी के तौर पर विमान को सुरक्षित रूप से दोपहर 1:15 बजे (स्थानीय समय) हांगकांग में उतारा। विमान तकनीकी खराबी क्या थी? ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। एयर इंडिया के इस विमान की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular