Homecg newsCG - खनिज माफियाओं का आतंक… कानून को ठेंगा दिखाकर युवक को...





Advertisement Carousel






CG – खनिज माफियाओं का आतंक… कानून को ठेंगा दिखाकर युवक को बीच चौराहे पर पीटा

बलौदाबाजार – गुंडागर्दी का ताजा मामला जिले से सामने आया है। यहां एक बार फिर खनिज माफियाओं की गुंडागर्दी देखने को मिली। मुखबिरी का आरोप लगाकर युवक को तालिबानी सजा दी है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला गिधौरी थाने के खपरीडीह गांव का है। यहां खनिज माफियाओं ने 12 जून को एक युवक पर मुखबिरी का आरोप लगाकर जमकर पिटाई कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि खनिज माफिया युवक को एक खंभे से बांधे हुए हैं और बेल्ट से उसकी पिटाई कर रहे हैं।

वहीं एक अन्य युवक उस पर डंडे से वार करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं अब वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular