Homeदेश - विदेशअहमदाबाद प्लेन क्रैश में एकमात्र जिंदा बचे विश्वास खुद उठकर भागे, पापा...





Advertisement Carousel






अहमदाबाद प्लेन क्रैश में एकमात्र जिंदा बचे विश्वास खुद उठकर भागे, पापा को किया वीडियो कॉल

अहमदाबाद में गुरुवार की दोपहर क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई। एक को छोड़कर सभी यात्री, पायलट और क्रू के अन्य सदस्य हादसे का शिकार हो गए। लंदन के लिए उड़े इस विमान में यात्रा कर रहे सिर्फ एक शख्स विश्वास रमेश ही भाग्यशाली रहे जो जिंदा बच निकलने में कामयाब रहे। ब्रिटिश नागरिक विश्वास की किस्मत ही नहीं फुर्ती और हिम्मत की भी तारीफ हो रही है। विमान हादसे के बाद विस्फोट से पहले ना सिर्फ वह तेजी से भाग निकले बल्कि पिता को वीडियो कॉल करके विमान के क्रैश होने और खुद के बचने की सूचना भी दी। हादसे में उनके एक भाई की भी मौत हो गई है।

भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विश्वास रमेश खुद यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि वह इतने भयावह हादसे में कैसे बच गए। 40 साल के विश्वास कुमार रमेश को छोड़कर सभी 241 लोग काल के गाल में समा गए। इसके अलावा जिस इमारत पर यह विमान गिरा उसमें मौजूद कई लोग भी मारे गए, जिनमें अधिकतर मेडिकल स्टूडेंट्स थे। हादसे में कुल 265 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोगों का इलाज चल रहा है।

विश्वास रमेश का इलाज कर रहे डॉक्टर धवल गामेटी ने कहा, ‘शरीर पर कई चोट की वजह से वह थोड़ परेशान थे। लेकिन वह खतरे से बाहर लग रहे हैं।’ गृहमंत्री अमित शाह ने सिविल अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल लेने पहुंचे थे और वह विश्वास रमेश के बिस्तर तक भी पहुंचे और उनका हालचाल जाना। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने जो वीडियो बनाए उनमें विश्वास रमेश पैदल ही जाते दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे हैं। विश्वास के बचने की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। लोग उनकी किस्मत और हिम्मत दोनों की दाद दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular