Homeदेश - विदेशAir India प्लेन क्रैश - Air India फ्लाइट में सवार कोई नहीं...





Advertisement Carousel






Air India प्लेन क्रैश – Air India फ्लाइट में सवार कोई नहीं बचा, 242 लोगों की गई जान, प्रशासन ने की पुष्टि

अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश की घटना को लेकर दुखी कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के प्लेन में सवार कोई भी शख्स जिंदा नहीं बचा है। अहमदाबाद के कमिश्नर ने जानकारी दी है कि विमान में सवार सभी 242 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के प्लेन में पायलट और क्रू मेंमबर्स समेत 242 लोग सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक हैं, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक थे।

जहां विमान क्रैश हुआ वहां बड़ी संख्या में लोग घायल

अहमदाबाद विमान हादसे पर गुजरात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनंजय द्विवेदी ने बयान जारी किया है। उन्होंने बताया है कि जहां विमान क्रैश हुआ वहां अहमदाबाद सिविल अस्पताल का छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और अन्य आवासीय क्षेत्र स्थित है। इस क्षेत्र में रहने वाले लोग भी घायल हुए हैं। करीब 50 घायल लोगों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। उनका हालत गंभीर लेकिन स्थिर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular