Homecg newsRaipur - IGKV में NSUI का अनोखा विरोध प्रदर्शन, छात्रों ने 'ईमानदारी...





Advertisement Carousel






Raipur – IGKV में NSUI का अनोखा विरोध प्रदर्शन, छात्रों ने ‘ईमानदारी की कराई आत्महत्या’,प्रशासन पर लगाए ये आरोप

रायपुर – इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में छात्रों ने प्रशासन पर घोटाले के आरोप लगाए हैं। इस दौरान एनएसयूआई के छात्रों ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। विरोध प्रदर्शन में ‘ईमानदारी की आत्महत्या’ को दर्शाया गया। प्रशासनिक अन्याय के खिलाफ एनएसयूआई प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल के नेतृत्व में एक प्रतीकात्मक और रचनात्मक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया।

इस आंदोलन के अध्यक्षता एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय भी शामिल हुए। प्रदर्शन का मुख्य संदेश “ईमानदारी की आत्महत्या” था। इस प्रतीकात्मक विरोध में ईमानदारी के पुतले को विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर कुलपति गिरीश चंदेल का मुखौटे पहन कर ईमानदारी शव को फांसी पर लटकाया गया, और उसकी अर्थी को कंधा देकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक भवन तक मार्च निकाला और प्रशासनिक भवन के सामने घंटे नारे बाजी कर प्रदर्शन किया।

हेमंत पाल का आरोप है कि कुलपति गिरीश चंदेल के कार्यकाल में विश्वविद्यालय में वित्तीय और प्रशासनिक घोटालों  सामने आई है, लेकिन कुलपति छात्रों से संवाद नहीं कर रहे हैं। इसीलिए एनएसयूआई द्वारा लगातार अनोखे और सृजनात्मक तरीकों से प्रदर्शन किया जा रहा है, और अब कुलपति के इस्तीफे की मांग प्रमुखता से उठाई गई है और  स्पष्ट किया कि यदि उनकी माँगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और अधिक तेज़ किया जाएगा इस्तीफे की मांग को लेकर राज भवन मार्च करने की रणनीति तैयार की जाएगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular