Homecg newsगीदम-बीजापुर हाईवे पर नक्सलियों का आतंक, ट्रक जलाकर दिया दहशत का संदेश





Advertisement Carousel






गीदम-बीजापुर हाईवे पर नक्सलियों का आतंक, ट्रक जलाकर दिया दहशत का संदेश

बीजापुर – नक्सलियों के उत्पात मचाते हुए बीजापुर और गीदम के बीच नेशनल हाइवे में एक ट्रक को आग के हवाले कर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की है।

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बीजापुर की ओर से जगदलपुर की ओर जा रही एक ट्रक को भैरमगढ़ के पास रोककर आग के हवाले कर दिया।

नक्सलियों के द्वारा ट्रक में की गई आगजनी से दोनों तरह वाहनों की लंबी कतार लगी रही। नक्सली वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इधर घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंचे जवानों यातायात को बहाल कराया। वही ट्रक में लगी आग को बुझाने फायर ब्रिगेट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular