Homecg newsनियमों के खिलाफ टीडीआर लौटाने पर जशपुर के पूर्व ईई पर कार्रवाई,...





Advertisement Carousel






नियमों के खिलाफ टीडीआर लौटाने पर जशपुर के पूर्व ईई पर कार्रवाई, बड़ा घोटाला उजागर

जशपुर में जल संसाधन विभाग के पूर्व कार्यपालन अभियंता विजय जामनिक के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज हुआ है। उन पर ईब नदी की सुसडेगा व्यपवर्तन योजना में आर्थिक अनियमितता का आरोप है।

जल संसाधन विभाग के वर्तमान कार्यपालन अभियंता विनोद भगत की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। पत्थलगांव ब्लॉक के सुसडेगा में 26.12 करोड़ रुपए की योजना 2015 में शुरू की गई थी। नागपुर की खल्लार कंस्ट्रक्शन कंपनी को 21.25 प्रतिशत कम दर पर यह काम मिला था।

नियमानुसार, कंपनी ने 2.40 करोड़ रुपए की अमानत राशि दो टीडीआर के जरिए जमा की थी। आरोप है कि जामनिक ने निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही यह राशि कंपनी को लौटा दी। इसके बाद कंपनी ने काम की गति धीमी कर दी।

बिना आवेदन के टीडीआर वापस किया

एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि जामनिक के खिलाफ धारा 409 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। विभाग की तीन सदस्यीय जांच समिति ने पाया कि जामनिक ने बिना आवेदन के ही टीडीआर वापस कर दिया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular