Homecg news"सीता राम" भजन से भावविभोर हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री, छत्तीसगढ़ मंत्री का...





Advertisement Carousel






“सीता राम” भजन से भावविभोर हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री, छत्तीसगढ़ मंत्री का वीडियो देखें

बिलासपुर – ख्यातिप्राप्त सनातन संत और बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को पहली बार बिलासपुर पहुंचे. इस दौरान उनकी झलक पाने के लिए आम जनता का सैलाब उमड़ पड़ा. प्रदेश के कई मंत्री और भाजपा नेता ने भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया.

मुलाकात के दौरान प्रदेश के मंत्री टंकराम वर्मा का खास अंदाज देखने को मिला. उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समक्ष भावपूर्ण राम भजन प्रस्तुत किया. मंत्री वर्मा ने अपनी वाणी से भजन की यह पंक्ति गुनगुनाई “सीता राम सीता राम सीता राम कहिये, जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये…” जिसका अर्थ है कि मनुष्य को हर स्थिति में खुश रहना चाहिए. श्रीराम जिस हाल में रखे मनुष्य को उसे स्वीकार करना चाहिए.

https://www.instagram.com/reel/DKaKdpfIGxq/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6e23b692-19af-462b-a2af-54507a1e2ff1

RELATED ARTICLES

Most Popular