Homecg newsCG - पूर्व विधायक ने सुशासन तिहार के दौरान किया हंगामा, चूड़ियां...





Advertisement Carousel






CG – पूर्व विधायक ने सुशासन तिहार के दौरान किया हंगामा, चूड़ियां उतारने लगी, बीजेपी नेता ने हाथ जोड़े

राजनांदगांव – जिले में सुशासन तिहार में हंगामा हुआ है। छुरिया ब्लॉक में आयोजित समाधान शिविर में पूर्व विधायक छत्री साहू मांगों की तख्ती लेकर पहुंचीं थी। उन्होंने सड़क निर्माण का मुद्दा उठाते हुए शिविर में प्रदर्शन किया तो उन्हें जेल भेजने की धमकी मिली।

धमकी मिलने के बाद पूर्व विधायक ने अफसरों और भाजपा नेताओं को चूड़ियां पहनने की बात कह डाली। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह अपनी चूड़ियां उतारकर देते नजर आ रही है। बाद में जिला भाजपा महामंत्री रविंद्र वैष्णव ने हाथ जोड़कर उनसे चूड़ियां वापस पहनने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने जब कांग्रेस सरकार पर घोटालों के आरोप लगाए, तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ने साहू से सवाल किया कि वे खुद पांच साल विधायक रहीं, तब क्या कर रही थीं।

दरअसल सोमवार को शिविर में जोब से मरकाकसा तक सड़क निर्माण का मुद्दा गरमाया। विधायक ने कहा कि यह सड़क कांग्रेस सरकार में सवा करोड़ रुपए की स्वीकृति के बाद भी नहीं बनी। भूमिपूजन के बावजूद सरकार बदलने के बाद काम शुरू नहीं हुआ। मौके पर एसडीएम श्रीकांत कोराम, तहसीलदार विजय कोठारी, नायब तहसीलदार विजय साहू और छुरिया थानेदार संतोष भूआर्य समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular