छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चार गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया है। पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला लोदाम थाना क्षेत्र का है। आरोपी पशुओं को बेरहमी से पीटते हुए झारखंड ले जा रहे थे।27 मई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। ग्राम कोनबिरा, अम्बा घुटरा जंगल के पास से गणेश राम सुरेन (35) और बुधनाथ राम (28) को पकड़ा गया। दोनों ग्राम झोलंगा, घोराघाट, थाना लोदाम के रहने वाले हैं।
पशुओं के कोई वैध दस्तावेज नहीं थेपूछताछ में पता चला कि आरोपी झारखंड के बरगीडीह निवासी हामिद खान के कहने पर गौवंशों की तस्करी कर रहे थे। आरोपियों के पास पशुओं के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने पशु चिकित्सक से गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
पुलिस ने आरोपियों पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया है।अब तक 889 गौवंश मुक्तएसएसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक, ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक 889 गौवंश मुक्त कराए गए हैं। साथ ही 122 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है।