Homecg news10 साल के बच्चे का अपहरण, परिजनों का रो-रोकर बुरा, मामले की...





Advertisement Carousel






10 साल के बच्चे का अपहरण, परिजनों का रो-रोकर बुरा, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जशपुर के सन्ना थाना क्षेत्र के एक गांव से 10 साल का एक गायब हो गया है। लापता बच्चे के परिजनों ने गांव के ही एक ग्रामीण पर बच्चे का अपहरण करने का आरोप लगाया है। परिजनों की शिकायत पर सन्ना थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम भादू का है।सन्ना थाना में दर्ज हुई रिपोर्ट के मुताबिक 19 मई को अपहृत बालक नीरज अपने पिता खेलन्धर साय के साथ घर में था तभी नारायणपुर थाना इलाके के चिटकवाईन निवासी सुनील नगेशिया उसके घर आया था।

नीरज अपने पिता से नानी घर, गुरमहाकोना जाने की जिद्द करने लगा तो प्रार्थी ने उसे जाने से मना किया, लेकिन सुनील ने बताया कि वह भी गुरमहाकोना ही जा रहा है।जिसके बाद सुनील, नीरज को गुरमहाकोना ले जाने के बहाने नीरज को अपने साथ ले तो गया लेकिन उसे गुरमहाकोना ले जाने के बजाय कहीं और ले गया, जिसकी जानकारी किसी को नहीं है। परिजनों का कहना है कि उनके द्वारा पता किए जाने पर पता चला कि सुनील नगेशिया नीरज को लेकर गुरमहाकोना के सीनु राम के घर ले गया, उसे रात भर वहीं रखा और सुबह करीब 10 बजे नीरज को लेकर कहीं चला गया। जिसके बाद से बच्चे का कोई पता नहीं है।बहरहाल सन्ना पुलिस ने अपहृत बालक के पिता की शिकायत पर बीएनएस की धारा 137-2, के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पहले मामले में थाना बगीचा क्षेत्र से गुम लड़की के पिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के समक्ष प्रस्तुत होकर बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी 12 मई 2025 को घर वालों को बिना बताए कहीं चली गई है।आस पास रिश्तेदारों में पतासाजी की गई पर कहीं पता नहीं चला रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ए थाना प्रभारी बगीचा को यथाशीघ्र गुम युवती को ढूंढने निर्देशित किया। जिस पर थाना बगीचा में गुम इंसान का मामला दर्ज कर गुम लड़की की पातासाजी में लिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular