Homecg newsविवाह समारोह के दौरान भाई-बहन पर खौलता पानी डाला, आठ गिरफ्तार





Advertisement Carousel






विवाह समारोह के दौरान भाई-बहन पर खौलता पानी डाला, आठ गिरफ्तार

जशपुरनगर : बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम सरडीह में 21 मई की रात को एक विवाह समारोह के दौरान कुछ युवकों ने शराब के नशे में एक युवक की जमकर पिटाई की थी। युवक के साथ एक युवती पर खौलता गर्म पानी डाल दिया था। इस घटना पर पुलिस ने पीड़ित युवक की मां की शिकायत पर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार सरडीह निवासी मनप्यारी खलखो ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मनोज भगत (20), महाजन केरकेट्टा (26), मनोरंजन केरकेट्टा (24), अंशु कुमार सोनवानी (26), दीपक सोनवानी (24), रामजाने बघेल (21), धीरज सोनवानी (24) और एक नाबालिग लड़के के खिलाफ कार्रवाई की है।प्रार्थी महिला ने पुलिस को घटना के बारे में बताया कि 21 मई को उसके पड़ोस में रमेश पन्ना के घर में शादी का कार्यक्रम था। कार्यक्रम दौरान, हल्दी रस्म चल रहा था। जिसमे प्रार्थिया का बेटा शिवम खलखो, उसकी रिश्ते में दीदी संध्या केरकेट्टा और मामा मयूर राय के साथ शादी देखने गया था। रात करीब 1.30 बजे मंडप में डीजे बज रहा था और सभी लोग मंडप में नाच रहे थे। जिससे धूल उड़ रहा था। ज्यादा धूल उड़ने से शिवम जमीन पर पानी डालने लगा। पानी का छींटा मनोज भगत के ऊपर पड़ा तो वह नाराज हो गया और शिवम को गाली गलौच करने लगा।

इसी दौरान शिवम का मामा मयूर राय और उसकी दीदी संध्या केरकेट्टा बीच-बचाव करने आए तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। ये सब देखकर शिवम की मां ने अपनी बेटा-बेटी और भाई तीनों को लेकर शादी वाले घर के एक कमरे में बंद कर दिया। पर शराब के नशे में चूर आरोपी लड़कों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वे दरवाजा को तोड़कर अंदर कमरे में घुस गए गर्म किए गए पानी को शिवम और संध्या के ऊपर डाल दिए। जिससे शिवम और संध्या बुरी तरह झुलस गए। मयूर को मारपीट करके घायल कर दिया गया है। तीनों का उपचार बगीचा सीएचसी में चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular