जशपुरनगर : जिस युवती के केस करने पर युवक जेल गया, जेल से निकलते ही उस लड़की को उसने बुरी तरह से प्रताड़ित किया। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर आरोपी युवक को फिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तपकरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती वर्तमान में अपनी मां के साथ जशपुर के एक कॉलोनी में रहती है। युवती ने साल 2023 में आरोपी रितेश प्रताप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी शादी का झांसा देकर उसे घर से भगा ले गया था और शादी नहीं की थी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रितेश प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया था और न्यायालय के आदेश पर उसे जेल में डाल दिया गया था।
बताया गया कि कुछ दिन पहले ही आरोपी जेल से छूटा था। जेल से छूटने के बाद 17 मई को वह युवती के पास जशपुर आया और कहा कि वह जेल जाने के बाद सुधर चुका है। अब सच में उससे शादी करेगा। यह कहकर आरोपी युवती को अपने साथ बाइक पर बैठाकर बादलखोल अभयारण्य के जंगल में ले गया। जहां आरोपी ने लकड़ी के टुकड़े से युवती के साथ मारपीट व गाली-गलौच किया।
इसके बाद उसे लेकर अपने घर कुनकुरी आ गया। वहां भी उसने पीडिता को प्रताड़ित किया। मारपीट करते हुए सिगरेट से उसके प्राइवेट पार्ट को भी दागा। उसने दांत से पीड़िता के शरीर को काटा है, जिससे पीड़िता के शरीर में कई जगह दांत के काटने से निशान बन गए हैं। आरोपी की मारपीट से पीड़िता के आंख के नीचे भी चोट के निशान हैं। पीड़िता किसी तरह भागी और अपनी मां के साथ सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी रितेश प्रताप सिंह जेल भेज दिया है।