छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक युवती के साथ अत्याचार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रितेश प्रताप सिंह उर्फ लक्की (24) डुगडुगिया गांव का रहने वाला है।
तपकरा की रहने वाली पीड़िता वर्तमान में जशपुर में अपनी मां के साथ रहती है। उसने बताया कि आरोपी ने 2023 में उसे बहला-फुसलाकर भगाया था। इस मामले में आरोपी जेल भी जा चुका है।
जेल से छूटने के बाद 17 मई 2025 को आरोपी ने फिर युवती को शादी का झांसा दिया। उसे बाइक से बादलखोर जंगल ले गया। वहां उसने युवती के साथ मारपीट की।
इसके बाद आरोपी पीड़िता को अपने घर कुनकुरी ले गया। वहां दो दिन तक उसे प्रताड़ित किया। फिर उसे नारायणपुर थाना क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर ले गया। यहां आरोपी ने युवती के शरीर पर सिगरेट से जलाया और दांत से काटा। पीड़िता के शरीर और आंख के नीचे चोट के निशान मिले हैं।
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पीड़िता वहां से भागकर अपनी मां के साथ जशपुर कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घटनास्थल नारायणपुर थाना क्षेत्र में होने के कारण केस को वहां स्थानांतरित किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना नारायणपुर में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 118, 64 व 62 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, तथा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।