केराकछार गांव में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 15 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
जिले के पत्थलगांव क्षेत्र अंतर्गत केराकछार गांव में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। विभाग ने आरोपी जगजीवन बरवा के घर पर दबिश देकर 15 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी अपने घर में ही महुआ शराब का अवैध रूप से निर्माण कर रहा था और बेचने की तैयारी में था।
गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा और आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि वे अवैध शराब निर्माण या बिक्री की सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि समय रहते उचित कदम उठाया जा सके।