Homecg newsदिनदहाड़े 18 लाख की उठाईगिरी : बिना चाबी के हाथ से खोली...





Advertisement Carousel






दिनदहाड़े 18 लाख की उठाईगिरी : बिना चाबी के हाथ से खोली स्कूटी की डिक्की, फिर पैसों से भरा बैग लेकर आरोपी फरार, CCTV फुटेज आया सामने

दुर्ग : शहर के गंजपारा स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स के सामने खड़ी स्कूटी की डिक्की से 18 लाख रुपए की उठाईगिरी का मामला सामने आया है. एक जूपिटर मोपेड से 18 लाख रुपए निकालकर आरोपी फरार हो गया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे की है. जानकारी के मुताबिक, व्यापारी नमन चांडक बैंक में पैसे जमा करने के लिए जा रहे थे. जब वह अपनी स्कूटी को लक्ष्मी ट्रेडर्स के सामने खड़ा कर अंदर गए तब किसी अज्ञात आरोपी ने मौका देखकर स्कूटी की डिक्की को शातिर तरीके से निकालकर उनके पैसों से भरा बैग चोरी कर फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज में एक चोर कैद हुआ है, जिसकी तलाश की जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular