जशपुरनगर : जशपुरनगर पुलिस ने दिल्ली से 150 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले दो आरोपियों को 8 मई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मॉडल का सहारा लेकर और होटल ताज में मंत्रालय के अधिकारियों के रूप में मीटिंग करके आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस गिरोह ने राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के नाम पर देशभर के व्यापारियों से ठगी की। इस क्रम में महाराष्ट्र के व्यापारी मनोहर अग्रवाल और लखनऊ की व्यापारी मधु शर्मा ने जशपुर पुलिस से संपर्क कर आरोपियों पर ठगी के आरोप लगाए।
इसी तरह, पत्थलगांव के व्यापारी अमित अग्रवाल से भी स्वेटर सप्लाई के नाम पर 5.7 करोड़ रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर एक विशेष टीम गठित की। जांच में यह सामने आया कि रत्नाकर उपाध्याय और उसके गिरोह के खिलाफ देशभर में 12 से अधिक ठगी के मामले दर्ज हैं। गिरोह ने फर्जी बुकलेट्स के माध्यम से 600 करोड़ रुपये के टर्नओवर का दावा किया, जबकि असल में उन्हें केवल 140 करोड़ रुपये मिले थे। इस गिरोह का तरीका बेहद प्रोफेशनल था, वे व्यापारियों से फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से ठगी करते थे।