जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ-तस्करों के खिलाफ सफल कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 21 गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया है। इस दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
दोकड़ा पुलिस को 16 मई को सूचना मिली थी। कुछ व्यक्ति 21 गौवंशों को रेबड़ा जंगल के रास्ते लोहरदगा ले जा रहे थे। दो व्यक्ति किया सोनेट कार से पुलिस की निगरानी कर रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन गौ-हांकों को पकड़ा।
पकड़े गए आरोपियों में झारखंड के ललिंदर राणा, सुनील टेटे और राजेश बीलूंग खड़िया शामिल हैं। कार से निगरानी कर रहे उड़ीसा निवासी मो. नजीबुल्लाह हुसैन को भी गिरफ्तार किया गया। उनका एक साथी सरफराज आलम मौके से फरार हो गया।
नगद और एक मोबाइल फोन जब्त
पुलिस ने आरोपियों से 21 गौवंश, OD15AC1786 नंबर की किया सोनेट कार, 75,000 रुपए नगद और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। जब्त की गई कुल संपत्ति का मूल्य लगभग 16.95 लाख रुपये है।
सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
फरार तस्कर मुख्तार हक गिरफ्तार
एसएसपी ने दूसरे मामले कि जानकारी देते हुए बताया कि एक अन्य मामले में 6 जनवरी 2025 को ग्राम कांटासारू में 11 गौवंशों की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक पिकअप वाहन (JH01FP7910) बरामद किया था। तस्कर मौके से फरार हो गए थे।
पहले भी इस मामले में इमरान खान को गिरफ्तार किया जा चुका है। इमरान की निशानदेही पर फरार आरोपी मुख्तार हक की तलाश की जा रही थी। हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि वह लोदाम थाना क्षेत्र के साईंटांगरटोली में छिपा है। दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया।
मुख्तार हक न केवल पिकअप वाहन का मालिक है बल्कि तस्करी का मुख्य आरोपी भी है। बता दें कि मुख्तार हक एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ झारखंड के सिसई व भरनो थानों में चोरी व अवैध खनन के दो मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
अब तक 800 से अधिक गौवंश मुक्त, तस्करों पर लगातार कार्रवाई जारीएसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत जिलेभर में पशु तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 800 से अधिक गौवंशों को मुक्त कराया जा चुका है। तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।